Chandil : चौका थाना के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र उरमाल पंचायत के महादेवबेड़ा में तीन एकड़ जमीन में लगे अफीम, डोडा, पोस्ता की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया. इस अभियान में चौका पुलिस, तिरुलडीह पुलिस व उरमाल सीआरपीएफ 133वीं कंपनी के जवान शामिल थे. नक्सल प्रभावित महादेवबेड़ा में लगभग तीन एकड़ में पोस्ता की खेती की गई थी. इससे अफीम और डोडा बनाया जाता है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीआरपीएफ 133वीं कंपनी, चौका पुलिस और तिरुलडीह पुलिस ने महादेवबेड़ा पहुंच कर पहले बम निरोधक मशीन और कुत्तों से खेत में जांच की गई. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-convoy-of-100-trucks-of-russian-army-moved-forward-jo-biden-said-we-are-sending-force-why-is-the-world-think-about-donald-trump/">Russia-Ukraine
war: रूसी सेना के 100 ट्रकों का काफिला आगे बढ़ा, बाइडेन ने कहा, हम भेज रहे हैं फोर्स, दुनिया को क्यों याद आ रहे डोनाल्ड ट्रंप? इसके बाद जवानों ने लाठी चला कर सभी पौधों को नष्ट कर दिया. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम की खेती की जा रही है. इस पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया. सभी पौधों में फल लगा हुआ था. सभी फल पर चीरा लगा दिया था. उन्होंने बताया कि किसने खेती की थी, इसकी पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद खेती करने वाले के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]
चांडिल : महादेवबेड़ा गांव में तीन एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को पुलिस ने किया नष्ट

Leave a Comment