Search

Chandil : कपाली के सब्बीर हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

Dilip Kumar Chandil  : चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र में 28 जनवरी को हुई मोहम्मद सब्बीर की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस कांड के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन टैगर (चाकू) और चार मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी चांडिल के पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि डेमडुबी अंसारनगर कपाली के गौसनगर निवासी मोहम्मद सब्बीर आलम को 28 जनवरी को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी.

पिता ने दर्ज कराई थी नामजद प्राथमिकी

घटना के बाद सब्बीर आलम के पिता मकसूद आलम ने चांडिल (कपाली) थाना में शब्बीर अली उर्फ सन्नु बत्त्या, तन्नी, फरहान मल्लिक व अन्य 3-4 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफतारी के लिए चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर सभी अभियुक्तों को  गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गौसनगर निवासी सलामत अंसारी उर्फ आर्यन खान, ताजनगर निवासी फरहान अली,  गुलाम खान उर्फ तन्नी,  इस्तामुल मलिक व अप्राथमिकी अभियुक्त अरबाज खान उर्फ बाजू शामिल है. सलामत अंसारी उर्फ आर्यन खान फरहान अली का आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ थाने में पहले से मामला दर्ज है. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-deposit-of-rs-2500-in-womens-bank-accounts-will-be-approved-in-the-first-cabinet/">पीएम

मोदी ने कहा, पहली कैबिनेट में महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 जमा करने पर लगे्गी मुहर,आप-दा को दिल्ली से गाना है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp