Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका पुलिस क्षेत्र में बढ़ते अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्र के सीमावर्ती चांदुडीह गांव में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. इस संबंध में चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चांदुडीह गांव में चोरी-छिपे जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपना जाल बिछाया और चांदुडीह में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : झाड़ियों से घिरा जोभी में 22 लाख का सामुदायिक भवन
अड्डे से 5500 रुपये किए गए बरामद
उन्होंने बताया कि अड्डे पर 20 से 25 की संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे और पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. लेकिन पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर चार लोगों को पकड़ लिया. साथ ही 10 मोटरसाइकिल और 5500 रुपये बरामद किए गए हैं. जुआ अड्डे पर 20 से 22 की संख्या में मोटरसाइकिल थी. विदित हो कि चौका थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे खेले जाने वाला जुआ धीरे-धीरे चारों ओर पांव पसार रहा है. विभिन्न स्थानों में संचालित जुआ अड्डों में जुआ खेलने के लिए अलग-अलग गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. हालांकि चौका पुलिस भी कारोबारियों के खिलाफ सख्त होती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : जादूगोड़ा : यूसील बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूर हड़ताल पर, काम प्रभावित
Leave a Reply