Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां के एसपी के निर्देशानुसार जिले में अफीम की खेती के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. अफीम की खेती व खरीद-बिक्री रोकने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और छापेमारी कर अफीम की खेती नष्ट भी की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को चौका थाना क्षेत्र के घाटदुलमी बाजार में पुलिस अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. आम लोगों को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया. इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों वाले रैपर लगा चॉकलेट वितरित किया गया.
चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने लोगों से अफीम की खेती से बचने की सलाह दी. कहा कि यदि कहीं इसकी खेती की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. मौके पर थाना प्रभारी बजरंग महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड के विधायकों, मंत्रियों के साथ राहुल गांधी व खरगे की मुलाकात अब 7 को