Search

चांडिल : पुलिस ने ईचागढ़ और तिरुलडीह के बालू घाट पर की छापेमारी, चार ट्रैक्टर जब्त

Chandil :  ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में नदी घाट पर अवैध रूप से बालू उठाव की शिकायत मिलने पर गुरुवार देर रात पुलिस घाट पर छापेमारी करने पहुंची. चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घाट पर छापेमारी की गई. छापेमारी में तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी में अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त भी किया गया. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र के नदी घाटों पर अवैध रूप से बालू की उठाव की गुप्त सूचना मिली थी. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/many-problems-of-vehicle-vendors-in-jharkhand-have-been-resolved-fada/">झारखंड

में वाहन विक्रेताओं की कई समस्याओं का हुआ समाधान- FADA

अवैध बालू उठाव का दर्ज किया गया मामला

एसडीपीओ ने बताया कि सूचना के आधार पर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर व तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश सिंह मुंडा के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी में तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी घाट पर गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों पर अवैध रूप से बालू उठाव में संलिप्त के नाम पर तिरुलडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. तीनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. साथ ही चार ट्रैक्टर को तिरुलडीह थाना में जब्त कर रखा गया है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-congratulations-to-vidyut-varan-mahato-tomorrow-mps-team-is-working-to-make-the-program-grand/">बहरागोड़ा:

विद्युत वरण महतो का अभिनंदन कल, कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी है सांसद की टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp