Chandil : नीमडीह थाना क्षेत्र के बुरुडीह जंगल से सोमवार को नीमडीह पुलिस ने एक अधजला आदिमजाति सबर महिला सोमबारी सबर (46 वर्ष) का शव बरामद किया. पुलिस ने अधजला शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बुरुडीह जंगल में एक अधजला शव है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन की. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार सबर महिला सोमबारी सबर को बांस के सहारे बांध कर जंगल में ले जाकर को जलाया गया है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू [wpse_comments_template]
चांडिल : नीमडीह थाना के बुरुडीह जंगल से सबर महिला का अधजला शव पुलिस ने किया बरामद

Leave a Comment