Search

चांडिल : पुलिस ने चोरी का लोहा लदा मोपेड किया जब्त, दो को पकड़ा

Chandil (Dilip Kumar) : राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्थित चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के पास दो लोहा चोर को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं पुलिस ने चोरी का लोहा लदा एक मोपेड भी जब्त किया है. दोनों लोहा चोर पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह चांडिल थाना की पुलिस एनएच पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान आसनबनी के पास लोहा लदा एक मोपेड को देखा. उसके आसपास कोई नहीं था. काफी देर तक किसी के नहीं आने पर पुलिस ने मोपेड को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया. वहीं पुलिस गश्ती टीम को देखकर दो लोग भाग रहे थे. दोनों को भागता देखकर आसनबनी में चाय की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों उसे बरगलाने लगे. चाय वाले ने इसकी सूचना तत्काल आसपास के लोगों को दी. इसके साथ उन्होंने इसकी जानकारी चांडिल थाना की पुलिस को भी दी. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी उक्त स्थान पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की. इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-workers-strike-continues-for-the-second-day-in-uranium-corporation-of-india-limited/">जादूगोड़ा

: यूरेनियम कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में दूसरे दिन भी जारी है मजदूरों की हड़ताल 

मुर्शीदाबाद के रहने वाले हैं दोनों

लोहा चोरी करने के आरोप में पकड़ाए दोनों चोर पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के रहने वाले हैं. इनमें एक का नाम अनवर हुसैन और दूसरा का अबू सुफियान मल्लिक है. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि लोहा लदा मोपेड उन्हीं का है और दोनों एनएच किनारे निर्माणाधीन नाली में प्रयोग किए जा रहे लोहा की चोरी कर रहे थे. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे पहली बार क्षेत्र में आए है. यह उनकी पहली चोरी है. चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि दोनो शातिर चोर हैं. पुलिस दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना बुधवार की भोर करीब तीन बजे की है. इसे भी पढ़ें :जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-existence-of-the-only-big-pond-of-the-block-is-disappearing/">जगन्नाथपुर

: मिट रहा प्रखंड के एकमात्र बड़ा तालाब का वजूद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp