Chandil : चौका थाना सिरिस्ता कक्ष में सोमवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें शांति समिति के लोग शामिल हुए. इस दौरान थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाये,कही पर किसी को जबर्दस्ती रंग ना लगाएं, ताकि किसी तरह का विवाद उत्पन्न हो. होली के दिन हुड़दंगियों पर पुलिस नजर रखेगी. थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र में कही पर गलत काम हो रहा है तो इसकी सूचना दें, कारवाई करेंगे. बैठक में सुकराम टुडू ने कहा कि खूंटी स्थित अनुज्ञप्ति सरकारी शराब दुकान के आसपास शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा होता है, जो खेतों में बैठ कर पीते हैं और वहीं शराब की खाली बोतल छोड़कर चले जाते हैं. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/baha-meeting-ceremony-at-ghatshila-college-students-dance-to-the-beats-of-the-temple/">घाटशिला
कॉलेज में बाहा मिलन समारोह, मांदर की थाप पर थिरके स्टूडेन्ट खेतों में बोतल टूटने से खेती करने के समय किसानों बोतल की टूटी कांच से नुकसान हो सकता है. इस पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर हिकिम महतो, डाॅ प्रह्लाद चंद्र महतो, खगेन महतो, आनंद मंडल, अश्विनी महतो, सुकराम टुडू, भदरु सिंह सरदार, कुनाराम मांझी, सुषेन मांझी, परीक्षित महतो, बुद्धेश्वर सिंह, छुटु सिंह मुंडा, दिलीप महतो, भीम सिंह मुंडा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : होली में हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसेगी पुलिस

Leave a Comment