Chandil (Dilip Kumar) : विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजनीति हर पल नया मोड़ ले रही है. शुक्रवार को कई नेता अपना कुनबा बदलकर दूसरे दलों में शामिल हुए. शुक्रवार सुबह जहां एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के समक्ष जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन महासचिव सह विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो व जेएलकेएम जिला सचिव सुखदेव महतो के नेतृत्व में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. वहीं शाम को ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सोड़ो पंचायत के मुखिया सह कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा अपनी धर्मपत्नी सह जिला परिषद सदस्य सुभाषिनी देवी समेत अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण की.
आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष ने थामा झामुमो का दामन
शुक्रवार को जहां कई नेता व कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने पार्टी से नाता तोड़ लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. शुक्रवार को ही ईचागढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के समक्ष दिलीप महतो और आजसू पार्टी के पूर्व जिला सचिव रहे अजय कुमार महतो ने झामुमो का दामन थामा.
वास्तविक मुद्दों के गौण रहने से मतदाता निराश
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पल-पल बदलती राजनीति के बीच चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. चुनाव लड़ने वाले नेता लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं आम मतदाता क्षेत्र के वास्तविक मुद्दों के गौण रहने से निराश हैं.
इसे भी पढ़ें : महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर चुनाव आयोग के तेवर तल्ख, कार्रवाई के निर्देश
Leave a Reply