- प्रचार वाहन रोकने की चर्चा जोरों पर
Chandil (Dilip Kumar) : रांची संसदीय क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार वाहन को रोकने, उसे वापस भेजने और चुनाव प्रचार करने के लिए गांव नहीं घुसने की बात कहकर धमकी देने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. चौक-चौराहों पर इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. कई लोग इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला कह रहे है. प्रचार वाहन और प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने से इस प्रकार रोकना निंदनीय घटना है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहले ऐसी घटनाएं नहीं घटती थी. इससे एक ओर जहां क्षेत्र की राजनीति गलत दिशा में जा रही है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है. लोगों का कहना है कि विरोध जताने का भी तरीका होता है.
इसे भी पढ़ें : बोले केजरीवाल, पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं…भाजपा कार्यालय घेरने निकले…पुलिस ने रोका…
बिगड़ सकती सामाजिक समरसता
इस प्रकार के मामलों से क्षेत्र का सामाजिक समरसता बिगड़ सकता है. चुनाव पांच साल में एक बार होता है. लोग अपनी पसंद के राजनीतिक दल या उम्मीदवार का समर्थन करते हैं. उनके लिए चुनाव प्रचार करते है और वोट देते हैं. इसके बाद आने वाले पांच सालों तक एक ही क्षेत्र व समाज में आपस में समन्वय बनाकर रहते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान इस प्रकार की घटना आपसी मतभेद को बढ़ावा दे सकता है. सभी को इस मामले में सोचने की जरूरत है. अमन पसंद लोगों का कहना है कि अगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं तो चुनाव के दरम्यान उसे बदलने का मौका भी लोगों को मिलता है. चुनाव में काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधि के खिलाफ वोट देकर भी उन्हें अपना जबाव दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का एमकैप 1.47 लाख करोड़ बढ़ा, सर्वाधिक फायदे में रही LIC
संवैधानिक ढंग से जताएं विरोध
क्षेत्र के बुद्धिजीवि वर्ग का कहना है कि कोई भी एक उम्मीदवार सभी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है. लोगों की अपनी-अपनी पसंद है, अपना-अपना एजेंडा है. किसी पर अपना एजेंडा जबरन थोपा नहीं जा सकता है. किसी को अगर किसी उम्मीदवार का विरोध जताना है तो संवैधानिक ढंग से विरोध जताना चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए आने पर उससे सवाल पूछे जाने चाहिए. उनके साथ मुद्दों पर बात की जानी चाहिए. क्षेत्र के विकास कार्यो से संबंधित बात की जानी चाहिए. वोट के माध्यम से भी उसका विरोध जताया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो के कसमार में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर की पोस्टरबाजी
चांडिल बांध के डूब क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है. लेकिन चांडिल बांध बनने के बाद यह पहली बार चुनाव नहीं हो रहा है. विस्थापित होने के बाद डूब क्षेत्र के लोग इस तरह का हरकत पहले कभी नहीं किया है. लोगों ने कहा कि ईचागढ़ वासियों को ऐसे मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अपने क्षेत्र को विवादित होने से बचाए रखने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : Breaking : कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, अपमानित करने का लगाया आरोप
चांडिल : गीता कोड़ा ने ईचागढ़ में चलाया जन संपर्क अभियान
- संजय सेठ के लिए मांगे वोट
Chandil (Dilip Kumar) : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा ने ईचागढ़ क्षेत्र में रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने ईचागढ़ व चांडिल प्रखंड के दर्जनों का गांव में जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों से संजय सेठ के लिए समर्थन मांगा. उन्होंनेे कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए रांची से संजय सेठ को जीताना होगा. तरक्की और देश को शक्तिशाली बनाने के लिए भाजपा की सरकार बनानी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. सांसद गीता कोड़ा ने देश की विकास में सहभागिता निभाने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का एमकैप 1.47 लाख करोड़ बढ़ा, सर्वाधिक फायदे में रही LIC
अजीत-धनंजय महतो को किया नमन
सांसद गीता कोड़ा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उरमाल मोड़ पर भीमसिंह मुंडा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया. इसके बाद बागालडीह, डिबुडीह, बिद्री, पुरानडीह और दिनाई गांव में जन संपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से समर्थन मांगने के बाद सभी चौका पहुंचे और शहीद अजीत धनंजय महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. चौका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र का दौरान किया.
इसे भी पढ़ें : Breaking : कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, अपमानित करने का लगाया आरोप
इस दौरान सांसद बांदु, काठघोड़ा, ईचागढ़, लेपाटांड़ और टीकर में जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने टीकर में आजसू पार्टी और भाजपा के मंडल स्तरीय चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंथन किया. सांसद के साथ भाजपा नेता भूषण मुर्मू, भीमसिंह मुंडा, राजेन सिंह मुंडा, ठाकुर दास महतो, सारथी महतो, मनोरंजन महतो, गंगासागर पाल समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.
[wpse_comments_template]