alt="" width="360" height="504" /> रथयात्रा की तैयारी पूरी.[/caption] Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल में शनिवार दोपहर बाद बांहुड़ा रथ यात्रा निकाली जाएगी. बांहुड़ा रथ यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. महाप्रभु जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी से अपने निवास स्थान श्रीमंदिर शाम में लौट आएंगे. स्नान पूर्णिमा के दिन 108 घड़े के पानी से स्नान करने के बाद महाप्रभु बीमार पड़ गए थे. बीमारी के दौरान वे 14 दिनों तक एकांतवास में रहे. ठीक होने के बाद महाप्रभु अपने भाई व बहन के साथ रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी गए थे. एक सप्ताह तक मौसीबाड़ी में रहने के बाद शनिवार की शाम श्रीमंदिर लौटेंगे. चांडिल में श्रीसाधु बांध मठिया मठ से रथ यात्रा निकाली जाती है. चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 के रास्ते रथ यात्रा चांडिल स्टेशन स्थित मौसीबाड़ी तक जाती है. रथ यात्रा की वापसी भी इसी रास्ते धूमधाम से होगी. इसे भी पढ़ें : मंत्रीजी,">https://lagatar.in/minister-get-them-money-in-bad-times-the-government-and-kovid-had-come-in-handy-for-the-patients/">मंत्रीजी,
इनको पैसा दिलवा दीजिए, बुरे वक्त में सरकार और कोविड मरीजों के काम आये थे

Leave a Comment