Dilip Kumar
Chandil : दलमा पहाड़ के शिखर पर स्थित बूढ़ा बाबा गुफा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. मंदिर में 26 फरवरी बुधवार की सुबह 9:42 बजे से पूजा प्रारंभ होगी. दोपहर दो बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. शाम सात बजे महाआरती होगी. दूसरे दिन 27 फरवरी को सुबह 8:31 तक शिवरात्रि पूजा संपन्न होगी. इसकी जानकारी देते हुए दलमा पाठ शिवधान सेवा समिति के पदाधिकारी ने बताया कि महाशिवरात्रि अनुष्ठान में पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य रूप से शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि दलमा पहाड़ के सर्वोच्च शिखर पर भूमिज समाज का अति प्राचीन व प्राकृतिक दिव्य शिव स्थान शक्ति पीठ है. यहां पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. दलमा पाठ शिवधान सेवा समिति ने धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपकर महाशिवरात्रि के आयोजन की जानकारी दी है. एसडीओ को पत्र सौंपने वालों में समिति के उपाध्यक्ष श्याम सिंह सरदार, राधे श्याम सिंह, दालमा सेवक सुकलाल पहाड़िया, शत्रुघन सिंह आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी अच्छे आदमी पर, उनका ट्विटर अकाउंट चलाने वाला व्यक्ति गलत बयानबाजी कर रहा हैः डॉ इरफान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3