Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला परिषद की आय बढ़ाने की संभावना तलाशने के लिए बुधवार को अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने चांडिल प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधि सबसे पहले चांडिल डाक बंगला पहुंचे. वहां झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित तसर कताई बुनाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का अवलोकन किया. दाेनों जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण के बारे में भी बारीकी से जानकारी ली. इसके बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चांडिल डैम रोड में जिला परिषद की ओर से बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ जिला परिषद की आय वृद्धि की संभावना तलाशने के लिए वे दोनों चांडिल पहुंचे हैं. जिप अध्यक्ष ने बताया कि चांडिल डाक बंगला को बेहतर बनाते हुए परिसर में विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में कैदी मनोज सिंह की हत्या में सात आरोपियों की हुई गवाही
दुकानों का जीर्णोद्धार कर दो मंजिला बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि सड़क किनारे दुकानों का जीर्णोद्धार करते हुए उसे दो मंजिला बनाया जाएगा. इससे जहां जिला परिषद की आय बढ़ेगी वहीं युवाओं को स्वरोजगार के लिए कम दर पर दुकान मिलेगा. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम रोड पर बनाए गए मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों में शटर नहीं लगा है. कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है और धूल फांक रहा है. कार्यालय में इससे संबंधित जानकारी लेकर इसे शुरू कराने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी. मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुर्दशा देख जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति की इस प्रकार के अवहेलना जनहित में ठीक नहीं है. इसके बाद सभी चांडिल डैम पहुंचे. डैम में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संचालन समिति के सचिव श्यामल मार्डी से रोजगार और विकास पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- वापस हो मूल्यवृद्धि
गंदगी देखकर भड़के जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
चांडिल डैम रोड स्थित जिला परिषद फंड से निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स में कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीनेशन सेंटर के आसपास चारों ओर गंदगी का अंबार लगा था. वैक्सीन लेने के बाद लोग रूई को इधर-उधर फेंक देते हैं. वहीं वैक्सीन सेंटर के बगल के दो कमरों में मेडिकल वेस्टेज का अंबार लगा है. निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भड़क उठे. दोनों ने कहा कि ऐसे में हम कोरोना संक्रमण से कैसे लड़ पाएंगे. वैक्सीन सेंटर में दो स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
Leave a Reply