Chandil (Dilip Kumar) : दलमा पहाड़ का व्यवसायीकरण नहीं होना
चाहिए. स्थानीय लोगों पर विभिन्न प्रकार का प्रतिबंध लगाना कहीं से उचित नहीं
है. उक्त बातें रविवार को
माकुलाकोचा में हुई महा ग्रामसभा में कही
गई. महा ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि दलमा के रास्ते पर दो पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, गेट पर अवैध वसूली, रैयती जमीन का अवैध अतिक्रमण, आस्था पर चोट आदि मामलों को लेकर दलमा के तराई पर बसे गांवों के ग्रामसभा की ओर से 30 अगस्त को
माकुलाकोचा चेकनाका के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया
जाएगा. इसकी लिखित सूचना संबंधित विभाग और चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को दी
जाएगी. मौके पर चांडिल,
नीमड़ीह और पटमदा क्षेत्र के ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि शामिल
हुए. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-debris-is-lying-in-the-middle-road-inviting-a-big-accident/">कोडरमा
: सड़क के बीचों-बीच पड़ा है मलबा, बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण आस्था को मिटाने की कोशिश कर रही विभाग
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा तराई क्षेत्र, इको सेंसेटिव जोन प्रभावित
मकुलाकोचा ग्रामसभा के अगुवाई में महा ग्रामसभा की
गई. इस अवसर पर दलमा
पहाड़ क्षेत्र के समस्त ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि शामिल
हुए. मौके पर दलमा वन्य प्राणी
आश्रयणी द्वारा दलमा के रास्ते से आवागमन करने वाले दो पहिया वाहन पर रोक लागने, दलमा तराई क्षेत्र के तमाम मजदूर जो रोजी रोजगार के लिए उक्त रास्ते होकर जमशेदपुर जाते-आते हैं, उनसे अवैध वसूली करने,
मकुलाकोचा के आदिवासी रैयती जमीन पर अवैध कब्जा करने आदि मामलों पर विचार-विमर्श किया
गया. वहीं कहा गया कि दलमा के चोटी पर आदिवासी भूमिज समुदाय के आस्था का केंद्र दलमा पाठ अवस्थित है, जहां समस्त समुदाय के लाखों लोगों की आस्था
जुड़ी हुई है, जिसे वन विभाग विशेष षड्यंत्र के तहत समाप्त करने व व्यवसायीकरण करने की कोशिश कर रही
है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-cyclothon-3-organized-on-international-sports-day/">चांडिल
: अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर साइक्लोथॉन 3 आयोजित स्थानीय ग्रामीणों को भगाने की साजिश तो नहीं
स्थानीय लोगों पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाकर दलमा तराई क्षेत्र में वर्षों से जो लोग रह रहे हैं उन्हें भगाने की रणनीति माना जा रहा
है. पर्यटन स्थल के नाम पर दलमा के व्यवसायीकरण और वन विभाग के तरह-तरह के
हथकंउे अपनाकर स्थानीय ग्रामीणों को परेशान कर रही
है. इस तरह की नीति को लेकर महा ग्रामसभा की ओर से विरोध किया जा रहा
है. इसको लेकर क्षेत्र के समस्त ग्राम सभा को जागरूक करते हुए हजारों की संख्या में 30 अगस्त को
माकुलाकोचा चेक नाका पर विरोध प्रदर्शन किया
जाएगा. बैठक में कहा गया कि सरकार चाहें तो स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार से
जोड़ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं कर उन्हें परेशान किया जा रहा
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment