Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष नागरिकों का मंगलवार को प्रतिवाद धरना आयोजित किया गया. इसका आयोजन अनुमंडल स्तरीय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से किया गया. सभा को नरेन गोप, गुरूआ पहाड़िया, अमर बिरहोर, अनंत महतो, भद्रु सिंह मुंडा, सुचांद उरांव, अंबिका यादव, मंथन आदि ने संबोधित किया. प्रतिवाद धरना का संचालन डोमन बास्के ने किया. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को केंद्र सरकार को संबोधित स्मार पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में श्यामल मार्डी, अंबिका यादव, डोमन बास्के, बासुदेव आदित्यदेव, भद्रु सिंह मुंडा, सुकलाल मुर्मु आदि शामिल थे. स्मार पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शत्रुतापूर्ण अवैध गिरफ्तारी, भू-अर्जन कानून 2013 को कमजोर और खत्म करने की कोशिश, वादे के बाद भी एमएसपी कानून न बनाना, ताजे किसान आंदोलन पर मोदी सरकार के द्वारा दमन, वन संरक्षण कानून में संशोधन कर पूरे वन को पूंजीपतियों के लिऐ खोलने और वनाधिकार कानून व वन पर ग्राम सभा के अधिकार को छीनने जैसे प्रयासों का विरोध किया गया. स्मार पत्र केंद्र सरकार की निरंकुश आदिवासी विरोध, गरीब विरोधी, गांव विरोधी नीतियों के प्रति विरोध स्वरूप सौंपा गया. धरना में वक्ताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने, मोदी को हटाने के लिए एकजुट और तीव्र सघन अभियान की जरूरत बताया. प्रतिवाद धरना में रवि हांसदा, गोपाल मांझी, लखी मुर्मु, जगन्नाथ मार्डी , राधेश्याम मांझी, गुरूचरण सिंह मुंडा, अशोक आजाद, बहादुर लोहरा, मधुसूदन गोप, भीम बिरहोर, बीरबल बिरहोर, राजेश बिरहोर, पप्पू बिरहोर, कृष्णा माझी, महेंद्र नाथ टुडु , उपेंद्र गिरि, राजू चौधरी, मिथुन मुर्मू, मनमन सिंह और अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : चंपाई कैबिनेट की बैठकः 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
आदित्यपुर : डीपीओ यूआईडी व अन्य रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
- लिखित परीक्षा में 40 अभ्यार्थियों ने लिया भाग
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जिले में डीपीओ यूआईडी एवं ऐसप्रेसनल ब्लॉक फेलो के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए मंगलवार को लिखित परीक्षा ली गई. परीक्षा में 40 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा काशी साहू कॉलेज में संपन्न हुई. बता दें कि योजना विभाग अंतर्गत डीपीओ यूआईडी तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) की नियुक्ति संविदा पर होनी है. आज सम्पन्न हुई लिखित परीक्षा केंद्र का डीसी रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : चंपाई कैबिनेट की बैठकः 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
वे विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परीक्षा केंद्र पर डीसी के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद में मवेशी लदे 3 पिकअप वाहन जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]