: चार शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 35 लीटर शराब जब्त
चांडिल : डुलमी में चार सितंबर को होने वाली ग्राम सभा मंच की जनसुनवाई स्थगित

Chandil (Dilip Kumar) : संयुक्त ग्राम सभा मंच द्वारा चार सितंबर को दुलमी में आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में मंच के केंद्रीय संयोजक अनूप महतो ने बताया कि 25 जुलाई से संयुक्त ग्राम सभा मंच के तत्वावधान में चांडिल बांध से डुब क्षेत्र के 116 गांव में विस्थापितों के संपूर्ण पुनर्वास, मुआवजा, नियोजन आदि के सवालों को लेकर ग्राम सभा की बैठक की जा रही है. गांव-गांव में हो रही बैठक में कई मौलिक अधिकारों को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी गांव में ग्राम सभा की बैठक नहीं हो पाने के कारण जनसुनवाई को स्थगित किया गया है. चांडिल डैम के 84 मौजा के 116 गांव में ग्राम सभा की बैठक पूरी होने के बाद जनसुनवाई किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-police-demolished-four-distilleries-seized-35-liters-of-liquor/">चांडिल
: चार शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 35 लीटर शराब जब्त
: चार शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, 35 लीटर शराब जब्त
Leave a Comment