Search

चांडिल : पुष्पा महतो बनीं कुकड़ू प्रखंड के हेसालोंग की आंगनबाड़ी सेविका

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ककड़ू प्रखंड क्षेत्र के हेसालोंग कोड संख्या 71 में शुक्रवार को काफी गहमागहमी के बीच आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया. कुकड़ू की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कापू हांसदा, जानुम पंचायत की मुखिया कलावती सिंह सरदार,  प्रधानाध्यापिका आभा कुमारी एवं चयन समिति के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी में आम सभा के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें: सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-forest-department-raided-the-train-seized-a-large-quantity-of-firewood/">सोनुवा

: वन विभाग ने ट्रेन में की छापामारी, भारी मात्रा में जलावन लकड़ी जब्त

अधिकतम योग्यता के कारण हुआ पुष्पा महतो का चयन

इस अवसर पर स्नातकोत्तर योग्यता वाली पुष्पा महतो को आंगनबाड़ी सेविका चुना गया. चुनाव में कुल सात उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. चयन समिति ने सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम योग्यता वाले उम्मीदवार का ही चयन किया. आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयनित होने पर पुष्पा महतो को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कापू हांसदा ने चयन का औपबंधिक प्रमाण पत्र सौंपा. जिले के उप विकास आयुक्त के अनुमोदन के बाद पुष्पा महतो को आंगनबाड़ी सेविका का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें: हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-wife-committed-suicide-by-jumping-into-a-well-police-engaged-in-investigation/">हजारीबाग:

पत्नी ने कुएं में छलांग लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp