Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल स्थित नौरंगराय सुर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया. प्रश्न मंच में चांडिल संकुल के खूंटी, कुकड़ू, बांदू, चालियामा आदि विद्यालयों के भैया-बहन शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार, उप प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी और खूंटी के प्रधानाचर्य अशोक पंडा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और भारत माता का पूजन कर किया. इसके बाद भैया-बहनों के बीच विज्ञान, वैदिक गणित, कंप्यूटर और संस्कृत प्रश्न मंच का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता शिशु वर्ग (4 व 5), बाल वर्ग (6, 7 व 8) और किशोर वर्ग (9 व 10) के भैया-बहनों के बीच आयोजित की गई. प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर कुकड़ू, बांदु और चालियामा विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा चांडिल के आचार्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-late-mansingh-mardi-was-cremated-according-to-traditional-customs/">चांडिल
: दिवंगत मानसिंह मार्डी का पारंपरिक रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार [wpse_comments_template]
चांडिल : संकुल स्तरीय विद्यार्थियों के बीच प्रश्न मंच आयोजित

Leave a Comment