: खेमाशोली में लोगों ने किया रेल चक्का जाम, कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने की कर रहे मांग
सुरक्षा के मद्देनजर नीमडीह में बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के लोग मौजूद
[caption id="attachment_424201" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> धरना के दौरान तैनात पुलिस बल.[/caption] चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के क्षेत्र में टोटेमिक कुड़मी/कुरमी के बैनर तले मंगलवार को अहले सुबह से ही संगठन के सदस्यों का पहुंचना शुरू हो गया था. पूर्व घोषित कार्यक्रम होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर नीमडीह में बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के लोग मौजूद हैं. प्रशासन और रेलवे पुलिस की मौजूदगी में सुबह आंदोलन शुरू हुआ. देखते ही देखते स्टेशन परिसर में संगठन के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और आंदोलन में शामिल हो गए.
तीन राज्यों में चल रहा आंदोलन
[caption id="attachment_424202" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> रेलवे ट्रैक पर धरना देते टोटेमिक कुड़मी/कुरमी संगठन के लोग. [/caption] कुड़मी/कुरमी/महतो जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर तीन राज्य झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एक साथ रेल रोको आंदोलन चल रहा है. झारखंड में सिर्फ नीमडीह रेलवे स्टेशन में आंदोलन के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमति मिली है. इस कारण नीमडीह रेलवे स्टेशन में राज्य के विभिन्न जिलों से संगठन के सदस्य जुटे हैं. सरायकेला-खरसावां जिले के अलावा रांची, रामगढ, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम समेत अन्य जिलों से कुड़मी/कुरमी समाज के महिला-पुरुष पहुंचकर रेल पटरी पर उतरकर ट्रेक को जाम किया है. बताया जा रहा है कि झारखंड के दूरस्त जिलों के लोग रात को ही आंदोलन को शुरू करने के लिये नीमडीह पहुंच चुके थे.
एक दिवसीय होगा आंदोलन
टोटेमिक कुड़मी/कुरमी के बैनर तले पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन अब एक दिवसीय होगा. इसकी जानकारी संगठन के कोर कमेटी के सदस्य संजीव केटियार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार अगर संगठन की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी. कार्यक्रम में शीतल ओहदार, पद्मलोचन महतो, जयराम महतो, सुनील महतो, प्रभात महतो, कालेश्वर महतो, कुलदेव महतो, दानीसिंह महतो, अनंत कुमार महतो समेत विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल हो रहे हैं. रेल रोको आंदोलन के दौरान कुड़माली गीतों पर लोग नृत्य भी कर रहे हैं.चांडिल में रूका पुरुलिया-झाड़ग्राम ट्रेन
टोटेमिक कुड़मी/कुरमी के रेल रोको आंदोलन के बीच पुरुलिया-झाड़ग्राम मंगलवार को टाटा होते हुए चांडिल पहुंचा. चांडिल पहुंचने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया है. चांडिल रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए रेल प्रशासन ने पहले ही गोमो, दानापुर और आसनसोल ट्रेन को रद कर दिया है. आंदोलन के कारण मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसे भी पढ़ें: नोएडा">https://lagatar.in/noida-100-meter-long-wall-collapsed-four-people-died-due-to-being-crushed-cm-yogi-expressed-grief/">नोएडा: 100 मीटर लंबी दीवार गिरी, दबने से चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment