Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम में गिरे ट्रेनी एयरक्राफ्ट का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इंडियन नेवी की टीम एयरक्राफ्ट की खोज में चांडिल डैम की गहराइयों में छान मार रही है. शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश इंडियन नेवी की टीम के सर्च ऑपरेशन में खलल डाल रही है. बारिश थमने के बाद सुबह करीब 11 बजे नेवी की टीम डैम में घुसी. इसके बाद दोपहर का भोजन करने टीम के सदस्य करीब 2 बजे बाहर निकले. तब तक टीम को विमान का पता नहीं चल पाया था. भोजन के बाद नेवी की टीम विमान की तलाश में दोबारा डैम में प्रवेश करेगी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रांची जा रहे भाजपाइयों को सरकार के इशारे पर रोक रही पुलिस – मधुसुदन तुबिद
हो रही परेशानी
डैम में पानी की अधिक गहराई होने के चलते टीम को एयरक्राप्ट का पता लगाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे अबतक चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दोनों पायलट के शव मिलने के बाद यह साफ हो चुका है कि एयरक्राप्ट चांडिल डैम में ही गिरा है. वहीं दूसरी ओर घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. इसकी जांच के लिए भारत सरकार के डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन ने अपनी एजेंसियों को भेजा है.