Chandil (Dilip Kumar) : श्रीराम सनातन समिति चांडिल की ओर से बुधवार को रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा सह बाइक रैली में कोलकाता के कलाकार आकर्षक झांकी प्रस्तुत करेंगे. शोभायात्रा में कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत राम-लक्ष्मण-जानकी, शिव-पार्वती, हनुमान, राधा-कृष्ण, शिव तांडव आदि आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगा. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने दी. चांडिल स्थित होटल राहुल पैलेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को रामनवमी के शुभअवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सनातन समिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : यूपीएससी का रिजल्ट जारी, जमशेदपुर की स्वाति को मिला 17वां रैंक
शोभायात्रा सह बाइक रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है. शोभायात्रा में कोलकाता के नाटक मंडली के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी. शोभायात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए श्रीराम सनातन समिति के कार्यकर्ता वॉलेंटियर के रूप काम करेंगे. इसके साथ ही पूरी यात्रा का वीडियोग्राफी ड्रोन केमरा से की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति हर हाल में लागू होगी : चम्पई
रामधुन पर थिरकेंगे श्रद्धालु
आकाश महतो ने बताया कि शोभायात्रा सह बाइक रैली में रामभक्त ढोल-नगाड़ों के थाप पर रामधुन के साथ नाचते-गाते शामिल होंगे. शोभायात्रा सह बाइक रैली में पूरे अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी संख्या में माता-बहनें, युवा व रामभक्त श्रद्धालु शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य रूप से जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती जी महाराज शामिल होंगे. शोभायात्रा चांडिल स्टेशन पुराना पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार, बस स्टेंड होते हुए श्री साधु बांध मठिया मठ पहुंचकर समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : पटना में भीषण सड़क हादसा, क्रेन-ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
रामभक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह पानी-शरबत, चना-गुड़, खीर, खिचड़ी आदि का वितरण चांडिलवासियों के द्वारा की जाएगी. संवाददाता सम्मेलन में श्रीराम सनातन समिति के महासचिव विमलेश मंडल, प्रवक्ता सूरज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे समेत समिति के कई सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गया और पूर्णिया में मोदी की रैली, कहा, राजद भ्रष्टाचार-गुंडा राज का प्रतीक… संविधान के नाम पर झूठ बोल फैला रहा है विपक्ष..
चांडिल : महाष्टमी पर पूजी गई देवी बासंती, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
Chandil (Dilip Kumar) : चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी के साथ आद्याशक्ति महामाया देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की. चैत्र नवरात्र पर किए जाने वाले पूजा को बासंती पूजा के नाम से जाना जाता है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों स्थानों में देवी बासंती की पूजा बड़े धुमधाम के साथ की जाती है. महाष्टमी के अवसर पर अहले सुबह से ही श्रद्धालु देवी के मंदिरों में पहुंचने लगे थे. सोमवार की शाम से ही महाष्टमी लगने के कारण लोग भोर से ही अष्टमी पूजा करने लगे थे. इस दौरान देवी के भक्त माता की आराधना में लीन रहे. श्रीश्री बासंती पूजा समिति खूंटी की ओर से आयोजित बासंती पूजनोत्सव के मौके पर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर देवी की पूजा-अर्चना किए. भक्तों ने देवी की आराधना कर मन्नते मांगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सन्नी यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ सात गिरफ्तार
भक्तिभाव से हुई संधि पूजा
चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकडू प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों में बासंती पूजा के अवसर पर देवी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. ईचागढ प्रखंड के ईचागढ़, सोड़ो, नीमडीह प्रखंड के जांता, आदरडीह, चांडिल प्रखंड के खूंटी, डोबो समेत अन्य कई स्थानाें में प्रतिमा स्थापित कर आराधना प्रारंभ किया गया. इसके अलावा नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी पूजा-अर्चना किये.
इसे भी पढ़ें : UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य टॉपर
इस दौरान श्रद्धालु उपवास व फलाहार पर रहे और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया. चैत्र नवरात्र को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय व उत्साह का माहौल बना है. वहीं मंगलवार की शाम महाष्टमी के समापन और महानवमी के प्रारंभ के समय संधि पूजा किया गया. संधि पूजा के अवसर पर बलि देने की भी प्रथा है. इस अवसर पर पूजा स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
[wpse_comments_template]