Chandil (Dilip Kumar) : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रमेश हांसदा ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन संपर्क अभियान चलाकर संजय सेठ के लिए मतदाताओं से वोट मांगा. रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत दालग्राम, सालबोनी, छोटा आमड़ा, जाहेरडीह, हुटुप, दुबराजपुर, जारागोडा़, टीकर समेत अन्य गांवों में मतदाताओं से मुलाकात कर एनडीए उम्मीदवार संजय सेठ को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में आचार संहिता लागू होने के दौरान बढ़े अपराध, जानें सभी जिलों का हाल
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश किसी प्रकार विकास की बुलंदियों को छू रही है. जन संपर्क अभियान में उनके साथ भूषण चंद्र मुर्मू, राजेन सिंह मुंडा, ठाकुर दास महतो, मनोरंजन महतो, खगेन महतो, फटीक चंद्र महतो, फटीक गोराई, शिशिर प्रमाधिक, मुचीराम प्रमाणिक, विश्वनाथ उरांव, सुमित साव समेत कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshepur : पूर्व छात्र संघ अध्यत्र नीतीश ने बागबेड़ा में भाजपा के पक्ष में चलाया प्रचार अभियान
देश के समग्र विकास के लिए दे वोट
रमेश हांसदा ने लोगों से मिलते हुए कहा कि देश के समग्र विकास और लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने के लिए देश में भाजपा की सरकार जरूरी है. भाजपा के कार्यकाल में देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. सैनिकों काे आधुनिक साजो-सामान से लैश किया गया है. देश के गरीब जनता के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. केंंद्र सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकारण के लिए भी कई योजनाएं शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshepur : पूर्व छात्र संघ अध्यत्र नीतीश ने बागबेड़ा में भाजपा के पक्ष में चलाया प्रचार अभियान
घर-घर शौचालय, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास, रसौई गैस, आयुष्मान कार्ड आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विकास की गति को जारी रखने के लिए रांची संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ को विजयी बनाकर संसद भेजने की जरूरत है.
Leave a Reply