Search

चांडिल : बहला-फुसलाकर जमीन खरीदने के खिलाफ आंदोलन के लिए संगठित हो रहें रैयतदार

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह सामुदायिक भवन में पांच मौजा के रैयतदारों ने बैठक की. बैठक में बगैर सही जानकारी दिए लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन खरीदने के खिलाफ व्यापक जनांदोलन शुरू करने का निर्णय लेते हुए सांसद से मिलकर रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान भाजपा के युवा नेता आकाश महतो ने इस मामले को लेकर सांसद के निजी सहायक से बात कर उनसे मिलने का समय तय किया. बैठक में रैयतदारों ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी खेतीहर जमीन ली जा रही है. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-government-arrangement-has-not-been-done-yet-to-help-the-villagers-of-kuliana-surrounded-by-water/">गालूडीह

: पानी से घिरे कुलियाना के ग्रामीणों की मदद के लिए अब तक नहीं की गई है सरकारी व्यवस्था 

किसी प्रकार का नहीं किया जा रहा इकरारनामा 

उन्होंने बताया कि इसके लिए किसी प्रकार का इकरारनामा नहीं किया जा रहा है और 11 लाख एकड़ की दर से कीमत देकर 45 लाख का डीड बनाया जा रहा है. जमीन किस कंपनी के लिए खोला जा रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है. साथ ही डीड कंपनी के नाम पर नहीं बल्कि किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर लिया जा रहा है, ताकि भविष्य में जमीनदाता किसी प्रकार का दावा नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि कंपनी स्थापित करने के लिए सभी जमीन देने के लिए तैयार है. इसके लिए कंपनी मालिक को ग्रामीणों के साथ पहले बैठक कर पूरी जानकारी देनी होगी. कंपनी बनने के बाद जमीन दाता के साथ स्थानीय लोगों को किस प्रकार का लाभ मिलेगा यह बताना होगा. ग्राम सभा में इसे पारित कराना होगा. ग्रामीणों ने कहा कि बिचौलियों के माध्यम से औने-पौने दामों में जमीन हड़पने की गहरी साजिश रची जा रही है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-more-than-1200-houses-submerged-in-flood-ndrf-team-called/">जमशेदपुर

: बाढ़ में डूबे 1200 से अधिक घर, बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम

दलालों के भरोसे ग्रामीणों को छलना बंद करें कंपनी प्रबंधक : आकाश

भाजपा युवा नेता आकाश महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा पांच मौजा के रैयतदारों से कंपनी स्थापित करने के नाम पर प्रशासन के सहयोग से जबरन जमीन खरीद रहे हैं, जो गलत है. बिचौलियों के भरोसे कंपनी प्रबंधक रैयतदारों को छलना बंद करें वरना जमीन का एक टुकड़ा उन्हें नहीं मिलेगा. जरूरत पड़ने पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस विषय को लेकर रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ से रैयतदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. बैठक में परितोष कुमार, भास्कर सिंह राजपूत, राजीव प्रमाणिक, लालमोहन गोराई, अश्विनी कुमार, राधेश्याम कुमार, कंचन सिंह, मुकुंद कुमार, महेंद्र पोद्दार, गोपाल गोप समेत अन्य रैयतदार मौजूद थे. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-culvert-near-shyamsunderpur-submerged-due-to-rising-water-level-of-swarnrekha-river/">चाकुलिया

: स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से श्यामसुंदरपुर के पास पुलिया डूबी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp