- एक गेट एक मीटर और दो गेट आधा-आधा मीटर तक है खुला.
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम का जलस्तर लगातार घटने के बाद शुक्रवार को सुबह तीन गेट बंद किए गए. वर्तमान में डैम का तीन गेट ही खुला है. इनमें एक गेट एक मीटर और दो गेट आधा-आधा मीटर तक खुला है. डैम का जलस्तर लगातार बढ़ते रहने के बाद परियोजना प्रशासन ने बुधवार की रात कुल 9 रेडियल गेट खोल दिए थे. इनमें से 7 रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक और दो रेडियल गेट आधा-आधा मीटर तक खोला गया था. बुधवार की रात को डैम का जलस्तर 181.75 मीटर तक पहुंच गया था. इसके बाद परियोजना प्रशासन ने गेटों को खोलने का निर्णय लिया और देर रात तक सभी 9 रेडियल गेट खोल दिए गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुखी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन
इसके बाद डैम का जलस्तर तेजी से घटने लगा. चांडिल डैम के 9 रेडियल गेटों को खोलने के बाद डैम का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. गुरुवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.55 मीटर दर्ज किया गया था. गुरुवार की शाम तक जलस्तर के 181.45 मीटर तक पहुंचने के बाद इनमें से एक-एक मीटर तक खोले गए तीन रेडियल गेटों को बंद कर दिया गया. वहीं शुक्रवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.40 मीटर दर्ज किया गया. जलस्तर घटने के कारण डैम के तीन और गेटों को बंद कर दिया गया. वर्तमान में डैम का तीन रेडियल गेट ही खुला है. चांडिल डैम का जलस्तर 181.25 मीटर होने के बाद रविवार को चांडिल डैम के चार रेडियल गेट 10-10 सेंटीमीटर तक खोला गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व आदिवासी दिवस पर बच्चों ने किया रैंप वॉक
Leave a Reply