Search

चांडिल : आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए नियोजनालय में भर्ती कैंप मंगलवार को

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ROJGAR-1.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> Chandil (Dilip Kumar)झारखंड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को चांडिल स्थित नियोजनालय में एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है. इस संबंथ में चांडिल के नियोजन पदाधिकारी ने नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह, नीमडीह, स्वर्णरेखा आईटीआई, चांडिल और यूनिक आईटीआई, चौका के निदेशक व संचालक को पत्र भेजा है. इसे भी पढ़ें : 300">https://lagatar.in/the-body-of-mulayam-singh-reached-saifai-with-a-convoy-of-300-vehicles-crowd-gathered/">300

गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब
पत्र में नियोजनालय चांडिल में 11 अक्टूबर को आयोजित भर्ती कैंप में आईटीआई पास छात्रों को भाग लेने के लिए सूचना देने के लिए कहा गया है. ताकि संस्थानों के योग्य उम्मीदवारों को रिक्तियों के आलोक में नियोजित किया जा सके. नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कैंप में योग्य उम्मीदवारों को भी रिक्तियों के अनुसार नियोजित किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp