: जनसमस्याओं को लेकर युवा जनशक्ति मोर्चा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
विस्थापितों को मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग तेज
मौके पर सुनील कुमार महतो ने कहा कि सुवर्णरेखा परियोजना के वरीय अधिकारियों के लापरवाही से हर साल चांडिल डैम किनारे स्थित गांव जलमग्न हो जाते हैं. इन गांवों में निवास करने वाले लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को परेशान करने वाले पदाधिकारियों की रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग चांडिल डैम के विस्थापितों के बकाये मुआवजा राशि का अविलंब भुगतान कर दें और उन्हें संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराएं. विस्थापितों के मुआवजा भुगतान के लिए विभाग गांव-गांव में शिविर लगाए. बगैर मुआवजा भुगतान और पुनर्वास सुविधा के लोगों को डुबाना न्यायोचित नहीं है. इसके खिलाफ वे विस्थापितों के साथ सुवर्णरेखा परियोजना कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-deputy-commissioner-inspected-kalyan-hospital-of-kuchai-block/">सरायकेला: उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड के कल्याण अस्पताल का किया निरीक्षण

Leave a Comment