Search

चांडिल : जिप उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि ने जलमग्न गांवों में राहत सामग्री का किया वितरण

Chandil (Dilip Kumar) : भारी बारिश के बाद चांडिल डैम के किनारे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए है. इस दौरान कुकडु प्रखंड के कुम्हारी, दयापुर, झापगोड़ा, अमाबुरु आदि गांव में डैम का पानी घुस गया है. इन गांवों के निवासियों के समक्ष भोजन-पानी, शिक्षा, चिकित्सा समेत रात बीताने की समस्याएं उत्पन्न हो गई है. प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सोमवार को सरायकेला खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मघुश्री महतो के प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर राहत सामग्रियों का वितरण किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-yuva-janshakti-morcha-submitted-memorandum-to-dc-regarding-public-problems/">आदित्यपुर

: जनसमस्याओं को लेकर युवा जनशक्ति मोर्चा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

विस्थापितों को मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग तेज

मौके पर सुनील कुमार महतो ने कहा कि सुवर्णरेखा परियोजना के वरीय अधिकारियों के लापरवाही से हर साल चांडिल डैम किनारे स्थित गांव जलमग्न हो जाते हैं. इन गांवों में निवास करने वाले लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को परेशान करने वाले पदाधिकारियों की रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग चांडिल डैम के विस्थापितों के बकाये मुआवजा राशि का अविलंब भुगतान कर दें और उन्हें संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराएं. विस्थापितों के मुआवजा भुगतान के लिए विभाग गांव-गांव में शिविर लगाए. बगैर मुआवजा भुगतान और पुनर्वास सुविधा के लोगों को डुबाना न्यायोचित नहीं है. इसके खिलाफ वे विस्थापितों के साथ सुवर्णरेखा परियोजना कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-deputy-commissioner-inspected-kalyan-hospital-of-kuchai-block/">सरायकेला

: उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड के कल्याण अस्पताल का किया निरीक्षण

यह रहे मौके पर मौजूद

राहत सामग्री वितरण के दौरान उनके साथ रामनाथ महतो, अशोक कुमार महतो, रामप्रसाद महतो, गंगाधर महतो, पंचानन महतो, उकिल चंद्र महतो, रोहिन महतो, श्रीदाम महतो आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp