Chandil : चांडिल रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने आ रहे सेवानिवृत्त 67 वर्षीय शिक्षक शंभूनाथ महतो ट्रेन से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में काफी देर तक वे पटरी के किनारे पड़े रहे. काफी देर बाद चांडिल के आरपीएफ व जीआरपीएफ के जवान की नजर घायल सेवानिवृत्त शिक्षक के ऊपर पड़ी. जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी ने घायल पड़े सेवानिवृत्त शिक्षक को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उनको एमजीएम भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक शंभूनाथ महतो चांडिल के बाबामार्ग कदमडीह निवासी हैं, जो ट्रेन पकड़ने के लिए चांडिल रेलवे स्टेशन पटरी के किनारे-किनारे जा रहे थे. तभी वहां खड़ी ट्रेन से टकरा गए और पटरी किनारे गिर पडे़. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment