Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बामुनडीह के रहने वाले 74 वर्षीय सदानंद महतो 14 जून से अपने घर से लापता हैं. इस संबंध में उनके पुत्र पारा शिक्षक भुवनेश्वर महतो ने ईचागढ़ थाना में सन्हा दर्ज कर उनकी तलाश में सहयोग करने का आग्रह किया है. भुवनेश्वर महतो ने कहा कि उनके पिता मानसिक रूप से बीमार हैं. इसके पहले भी घर में बिना किसी को कुछ बताए चले गए थे. आसपास के लोगों और परिचितों के माध्यम से उन्हें वापस घर लाया जा चुका है. इस बार वे 14 जून को सुबह छह बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से चले गए हैं. सगे-संबंधियों के साथ काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. उनके पिता ने सफेद हाफ कुर्ता, सफेद धोती पहने नंगे पैर निकले हैं. उनके छाती में जख्म के निशान है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : नूतनडीह और कोलडीह टोला में पेयजल संकट लगा गहराने
[wpse_comments_template]