Search

चांडिल: नीमडीह प्रखंड के मुरु गांव में अगलगी प्रभावित से मिलीं सारथी महतो

Chandil:  ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्‍वर्गीय साधुचरण महतो की पत्नी भाजपा नेता सारथी महतो ने आज शुक्रवार को मुरु गांव में अगलगी प्रभावित से मुलाकात कर उनकी सहायता की. नीमडीह प्रखंड के मुरु गांव में बीते दिन शक्तिपद महतो के घर मे आग लग गई थी. उन्‍होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि पीडि़त परिवार को अविलंब सहायता व मुआवजा प्रदान किया जाए. इसे भी पढ़ें: OMR">https://lagatar.in/special-examination-of-class-3-to-7-will-be-held-on-omr-seat-26-lakh-students-will-be-included/">OMR

सीट पर होगी कक्षा 3 से 7 की स्पेशल परीक्षा, 26 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

पीड़ित परिवार का हालचाल पूछा

सारथी महतो ने पीड़ित परिवार का हालचाल पूछा और राशन सामग्री चावल, आलू, दाल आदि देकर सहयोग किया. इस दौरान सारथी महतो ने कहा कि प्रखंड प्रशासन अविलंब पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के साथ मिलने वाले मुआवजा व आवास देने का काम करे. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, मकर महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-will-now-reinstate-security-personnel-in-colleges-preparations-begin/">चाईबासा

: कोल्हान विवि करेगा अब कॉलेजों में सुरक्षा कर्मी की बहाली, तैयारी शुरू
[wpdiscuz-feedback id="4s5hqdho0m" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp