: गणेशोत्सव व 12 दिवसीय मेला को लेकर नई कमेटी का हुआ गठन
चांडिल : सामाजिक समरसता स्थापित करने का काम करेगी सर्व वर्ग कल्याण समिति
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक के राम मंदिर परिसर में सर्व वर्ग कल्याण समिति का गठन किया गया. समिति गठन का संचालन कृष्ण सिंह मुंडा ने किया. नवगठित समिति सभी वर्गों के लोगों में सामाजिक समरसता स्थापित करने का काम करेगी. इसके अलावा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए समिति लोगों को जागरूक करेगी. सामाजिक सरोकार के संकल्प के साथ सर्व वर्ग कल्याण समिति का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-new-committee-formed-regarding-ganeshotsav-and-12-day-fair/">मनोहरपुर
: गणेशोत्सव व 12 दिवसीय मेला को लेकर नई कमेटी का हुआ गठन
: गणेशोत्सव व 12 दिवसीय मेला को लेकर नई कमेटी का हुआ गठन

Leave a Comment