Search

चांडिल: सविता महतो ने साढ़े 21 लाख से बनीं चार पीसीसी सड़कों का किया उद्घाटन

Chandil: चांडिल प्रखंड के पालगम, काशीडीह, झाबरी व दिनाई में विधायक मद से निर्मित चार विकास योजनाओं का उद्घाटन शनिवार को सविता महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर किया. पालगम में आंगनबाड़ी केंद्र से नाला जाने की ओर 400 फीट, काशीडीह में पुथुल मांझी के घर से जाहेरथान की ओर 350 फीट, झाबरी में एनएच 33 से कालीपद महतो के घर तक 400 फीट व दिनाई में सोमचांद मांझी के घर से कार्तिक मांझी के घर तक 400 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-east-singhbhum-police-will-conduct-naxal-operation-with-the-help-of-purulia-police/">जमशेदपुर

: पुरूलिया पुलिस के सहयोग से नक्सल अभियान चलायेगी पूर्वी सिंहभूम पुलिस

ग्रामीणों को यातायात में काफी सहूलियत होगी: सविता महतो

इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा कि चारों विकास योजनाओं में 21 लाख 53 हजार 5 सौ रुपये की लागत आई है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए चारों विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया जिससे बरसात के समय ग्रामीणों को यातायात में काफी सहूलियत होगी. मौके पर केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो,  प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रखंड सचिव पशुपति महतो, संजय महतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, लंबोदर महतो, दुखु सिंह मुंडा, सोमचांद मांझी, अजित सिंह, शिवचरण महतो, उकिल महतो, धीरेन महतो व काफी संख्या में ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: एनटीटीएफ">https://lagatar.in/nttf-golmuris-diploma-in-electronics-and-embedded-systems-student-bhavna-selected-in-tata-power/">एनटीटीएफ

गोलमुरी की डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एंबेडेड सिस्टम की छात्रा भावना का टाटा पावर में चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp