: पुरूलिया पुलिस के सहयोग से नक्सल अभियान चलायेगी पूर्वी सिंहभूम पुलिस
ग्रामीणों को यातायात में काफी सहूलियत होगी: सविता महतो
इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा कि चारों विकास योजनाओं में 21 लाख 53 हजार 5 सौ रुपये की लागत आई है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए चारों विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया जिससे बरसात के समय ग्रामीणों को यातायात में काफी सहूलियत होगी. मौके पर केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रखंड सचिव पशुपति महतो, संजय महतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, लंबोदर महतो, दुखु सिंह मुंडा, सोमचांद मांझी, अजित सिंह, शिवचरण महतो, उकिल महतो, धीरेन महतो व काफी संख्या में ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: एनटीटीएफ">https://lagatar.in/nttf-golmuris-diploma-in-electronics-and-embedded-systems-student-bhavna-selected-in-tata-power/">एनटीटीएफगोलमुरी की डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एंबेडेड सिस्टम की छात्रा भावना का टाटा पावर में चयन [wpse_comments_template]

Leave a Comment