Chandila : नीमडीह प्रखंड के उम विद्यालय रघुनाथपुर में बुधवार को नीमडीह के बीडीओ शंकराचार्य सामड, जिप सदस्य अनिता पारित व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से "स्कूल रुआर 2022" कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को जानकारी देते हुए बीईईओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि "समग्र शिक्षा अभियान" का मुख्य लक्ष्य है कि 5 से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण करना है, लेकिन कोविड 19 वैश्विक महामारी का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों के शिक्षा पर पड़ा है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-on-the-second-day-of-the-four-day-chhath-festival-eating-kharnas-prasad-fasting-begins/">सरायकेला
: चार दिवसीय छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद खा निर्जला उपवास शुरू महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे. सभी बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं उनके नियमित उपस्थिति बनाये रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि इसी के तहत स्कूल रुआर 2022 कार्यक्रम 30 दिनों तक चलाया जाएगा. सभी शिक्षकों को विशेष जिम्मेदारी है कि इस कार्यक्रम को सफल करें एवं 5 से 18 आयुवर्ग के सभी विद्यार्थियों का स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का काम करें. [wpdiscuz-feedback id="whm1c2rojz" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
चांडिल : नीमडीह प्रखंड के उम विद्यालय में स्कूल रूआर 2022 कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

Leave a Comment