Search

चांडिल : रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सेवा सर्वोपरी संस्था सम्मानित

Chandil (Dilip Kumar) : रक्तदान शिविर का आयोजन करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए शुक्रवार को सेवा सर्वोपरी संस्था को सम्मानित किया गया. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रिम्स, रांची के ट्रोमा सेंटर के सभागार में स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संस्था को स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, रिम्स के निर्देशक राजीव गुप्ता, रिम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज सुषमा कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया. कार्यक्रम का आयोजन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन में अग्रणी संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-many-women-were-honored-on-family-welfare-day/">घाटशिला

: परिवार कल्याण दिवस पर कई महिलाओं को किया गया सम्मानित

अग्रणी संस्थाओं में से एक है सेवा सर्वोपरी

सेवा सर्वोपरी संस्था को रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. संस्था के संरक्षक सनातन गोराई के साथ संस्था के सक्रिय अमित कुमार और अनिर्वाण दा ने सम्मान प्राप्त किया. मौके पर सनातन गोराई ने कहा कि सेवा सर्वोपरि संस्था राज्य में रक्तदान शिविर आयोजन करने वाली अग्रणी संस्थाओं में से एक है. सेवा सर्वोपरि संस्था के लिए सम्मान का मिलना गौरव की बात है. इससे सभी सदस्यों के साथ रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ेगा. संस्था आगे भी जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने के लिए इसी तरह सेवा कार्य में तत्पर रहेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp