Chandil : चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 टाटा-रांची मार्ग पर झाबरी के पास शुक्रवार देर रात अवैध माइनिंग रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में अवैध बालू लदे सात हाइवा को स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ा है. सभी पकड़े गए बालू लदे हाइवा को चौका थाना परिसर के अंदर रखा गया हैं. मालूम हो कि ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू का खनन कार्य जारी है. रात्रि में बालू माफिया ट्रक पर बालू लाद कर जमशेदपुर व अन्य शहरों में ऊंचे दाम पर बेचते है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: एमजीएम थाने में गला दबाकर हत्या करने का केस, पति गिरफ्तार
राजस्व का प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है
इससे राज्य सरकार को राजस्व का प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. ज्ञात हो कि कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रहें है. इसी कड़ी में सात अवैध बालू लदे हाइवा को जब्त किया गया. जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
Leave a Reply