Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 पर इन दिनों
सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई
हैं. तेज रफ्तार,
रैस ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना और मानकों का अनुपालन नहीं करने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही
हैं. क्षेत्र के वाहन चालकों में
सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी
है. वहीं यातायात नियमों की जानकारी भी कम
है. इसी का नतीजा है कि
सड़क पर दुर्घटनाएं बंद होने के बजाय बढ़ती जा रही
हैं. रविवार को दो थाना क्षेत्र में बाइक सवार आपस में
टकराए. बाइकों की टक्कर में सात लोग घायल
हुए. इनमें पांच लोगों का जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा
है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-inauguration-of-cleanliness-fortnight-rally-taken-out-from-collectorate-to-stadium/">लातेहार
: स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, समाहरणालय से स्टेडियम तक रैली निकाली रैस ड्राइविंग ने पहुंचाया अस्पताल
चांडिल थाना अंतर्गत
शहरबेड़ा के पास
रैस ड्राइविंग के कारण दो बाइक की टक्कर हो
गई. दरअसल, नीमडीह प्रखंड के अंडा,
हुटू का रहने वाला एक व्यक्ति बाइक से जमशेदपुर की ओर से अपने घर लौट रहा
था. इसी बीच साकची
जमशेपुर के रहने वाले दो युवक एक बाइक पर
सड़क पर आड़ा-तिरछा बाइक चलाते हुए तेज रफ्तार से जा रहे
थे. रैस ड्राइविंग करने वाले बाइक सवार युवकों ने
शहरबेड़ा के पास बाइक को जोरदार धक्का मार
दिया. इस दुर्घटना में दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो
गए. मौके पर पहुंची चांडिल थाना की पुलिस ने तीनों का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराने के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/lawyer-of-ranchi-civil-court-lodged-fir-said-deadly-attack-took-place-in-the-court-premises/">रांची
सिविल कोर्ट के वकील ने दर्ज करवाई FIR, कहा – कोर्ट परिसर में हुआ जानलेवा हमला दो बाइक की टक्कर में चार घायल
वहीं चौका थाना क्षेत्र के
दिनाई के पास दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो
गई. सड़क पर अचानक बाइक के दूसरी ओर
मुड़ने के दौरान पीछे से जा रहे बाइक आगे वाली बाइक से टकरा
गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो
गए. घायलों को चौका थाना की पुलिस चांडिल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल
पहुंचाया. इनमें से तीन व्यक्ति बेहोश
थे. चांडिल में प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया
गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment