alt="" width="300" height="294" /> बरामद खोखा.[/caption] इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी पड़ोसियों के अनुसार मो. सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू का परिवार कभी भी किसी के साथ किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया है. गोली किस कारण से चली इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं इस संबंध में वार्ड सदस्य सिकंदर ने बताया कि रात करीब 11 बजे फोन आया कि गुड्डू के घर में गोली चली है. उन्होंने उसके घर जाकर जानकारी ली और कपाली पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंच कर छानबीन की. गोली चालन की घटना की जांच की जा रही है. सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू के परिजन ने कहा कि उनलोगों का किसी के साथ कभी भी लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment