: साकची महालक्ष्मी दादी मंदिर में रक्तदान शिविर 1 नवम्बर को
चांडिल : विशाल व भव्य रूप से मनाया जाएगा श्री श्याम जन्मोत्सव
Chandil (Dilip Kumar) : श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 26वें श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर अनुदान कुपन का विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया गया. चांडिल बाजार स्थित श्याम मंदिर परिसर में समिति के श्रवण जालान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से संचालन समिति को तदर्थ रखते हुए अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव परमानंद पसारी को 26वें श्री श्याम जन्मोत्सव के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि चांडिल में पिछले 25 वर्षों से लगातार विशाल एवं भव्य रूप से श्री श्याम जन्मोत्सव का अयोजन होता आ रहा है. जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-blood-donation-camp-at-sakchi-mahalaxmi-dadi-mandir-on-1st-november/">जमशेदपुर
: साकची महालक्ष्मी दादी मंदिर में रक्तदान शिविर 1 नवम्बर को
: साकची महालक्ष्मी दादी मंदिर में रक्तदान शिविर 1 नवम्बर को

Leave a Comment