Chandil (Dilip Kumar) : राणी सती मंदिर प्रांगण चांडिल में गुरुवार को राणी सती महिला मंडल की बैठक हुई. बैठक में आगामी दो दिवस मंगसीर नवमी धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया. मंगसीर नवमी महोत्सव में शनिवार 23 नवंबर को तीन बजे दादी की पोशाक चढ़ाई जाएगी. उसके बाद चांदी का हाथ मेहंदी अभिषेक के बाद दादी का मंडप में रखा जाएगा.
24 नवंबर को आरती और मंगल पाठ
महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 24 नवंबर को सुबह आठ बजे आरती और दोपहर एक बजे से मंगल पाठ किया जाएगा. मंगल पाठ वाचिक के रूप में सोमी चौधरी को आमंत्रित किया गया है. मंगलपाठ के बाद सभी के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा. बैठक में आशा पसारी, सुनीता पसारी, निधि अग्रवाल, सरोज जालान, निशु पसारी, खुशबु चौधरी, रेणू पसारी, सीमा पसारी, सरिता भौतिका, शिखा पसारी, प्रवीणा पसारी आदि महिलाएं उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : भाजपा का पलटवार, 23 नवंबर तक ख्वाबों की दुनिया में रहे झामुमोः प्रतुल शाहदेव
Leave a Reply