Search

चांडिल : योजना के संचालन के लिए पीपीपी का विरोध करेंगे सामाजिक संगठन

Chnadil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम के हाईड्रल प्रोजेक्ट से पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत पन बिजली उत्पादन करने की सरकार के निर्णय के बाद बुधवार को गांव गणराज्य लोक समिति (कोल्हान) की बैठक चांडिल डैम आईबी में हुई. बैठक में बेरोजगार युवा संगठन, आदिवासी समन्वय समिति, गांव गणराज्य परिषद, झारखंड किसान परिषद व एसयूसीआई के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में पब्लिक प्राईवेट पाटनरशिप के तहत पन बिजली उत्पादन करने को लेकर सामूहिक चर्चा किया गया. इस योजना से होने वाले लाभ व हानि पर सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से चर्चा किया. चर्चा के बाद उपस्थित लोगों ने कहा कि किसी भी हालत में प्राईवेट सेक्टर से काम नहीं किया जाय. बिजली उत्पादन को लेकर जो भी काम हो वह सरकारी संस्था द्वारा ही किया जाए. ताकि भविष्य में विस्थापित या अन्य लोग इस योजना का लाभ ले सके व रोजगार की मांग कर सके. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-police-arrested-criminal-with-pistol/">बोकारो:

पुलिस ने पिस्टल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
इस योजना का सभी ने एक स्वर में विरोध किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले पर अगला बैठक 16 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें सभी संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पुरजोर विरोध के लिए रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में बेरोजगार युवा संगठन से दीनबंधु महतो, विनय कुमार मुर्मू, आदिवासी समन्वय समिति से प्रकाश मार्डी, एसयूसीआई से अनंत कुमार महतो, झारखंड किसान परिषद से अंबिका यादव, गांव गणराज्य लोक समिति कोल्हान से बृहस्पति सिंह सरदार, देबूराम मांझी, कर्मू चंद्र मार्डी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp