Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना की पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के मामले की जांच करने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश चौका थाना पहुंचे. जांच के क्रम में एसपी खूंटी भी गए और एक साथ रहने वाली 37 लड़कियों से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-sdo-reviewed-the-bright-india-bright-future-energy-program-2047/">सरायकेला
: “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम 2047” की एसडीओ ने की समीक्षा जल्द ही दर्ज होगा मामला : एसपी
एसपी के साथ चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी आदि भी शामिल थे. मामले की जांच के बाद एसपी ने बताया कि सभी लड़कियां इसी जिला क्षेत्र की रहने वाली है और ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करती है. सभी लड़कियां गांव-देहात से है और अधिक पढ़ी-लिखी नहीं है. वहीं नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के संबंध में उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही थाना में मामला दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-husband-jailed-for-stabbing-wife-to-death/">चांडिल
: पत्नी को चाकू मारकर घायल करने के आरोप में पति गया जेल पंजीयन के नाम पर लिए गए छह-छह सौ रुपये
उल्लेखनीय है कि गांव-देहात की लड़कियों से नौकरी देने के लिए पंजीयन के नाम पर छह-छह सौ रुपया लिया गया और बाद में बीस हजार देने पर नौकरी पक्की होने का झांसा दिया जा रहा था. मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब नीमडीह प्रखंड क्षेत्र की एक लड़की से ठग गिरोह के संचालक ने पंजीयन के नाम पर छह सौ रुपये लेने के बाद 20 हजार रुपये पहुंचाने के लिए कहा गया. पुलिस ने रुपये मांगने वाले दीपांकर कुम्हार को थाना बुलाकर पूछताछ की. चौका थाना की पुलिस ने इस मामले में भारत सरकार लिखा एक बोलेरो भी जब्त किया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment