Chandil (Dilip Kumar) : लगभग दो साल पहले गठित संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन, चांडिल अनुमंडल अब नेतृत्व विहीन हो गया है. क्षेत्र के छह संगठनों को मिलाकर गठित संयुक्त संगठन के प्रवक्ता और सह प्रवक्ता ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को चांडिल डैम के पुराना आईबी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन, चांडिल अनुमंडल के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. इसके साथ ही संगठन के सह प्रवक्ता मानिक सिंह सरदार ने भी अपना इस्तीफा दे दिया. प्रवक्ता और सह प्रवक्ता के इस्तीफा देने के बाद संगठन नेतृत्व विहीन हो गया है. संगठन के गठन के समय दो ही पद सृजित किया गया था. बाकी सामूहिक निर्णय के साथ काम करने की बात कही गई थी. विदित हो कि पातकोम दिशोम माझी पारगाना महाल, आदिवासी समन्वय समिति चांडिल अनुमंडल, कुडूक विकास परिषद, चांडिल अनुमंडल, अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति नीमडीह, आदिवासी भूमिज मुंडा चुहाड़ सेना, चांडिल अनुमंडल और आदिम डेवलपमेंट सोसाइटी ने मिलकर संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन, चांडिल अनुमंडल का गठन किया था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल की मेघाहातुबुरु खदान को 5 स्टार रेटिंग दी गई
अपनी-अपनी राह चलने लगे संगठन
संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू ने कहा कि संगठन के गठन का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के संवैधानिक हक और अधिकारों के साथ होने वाले छेड़छाड़ और उसे कमजोर करने के खिलाफ आंदोलन करने, कार्यालयों में पत्राचार कर विरोध दर्ज कराने और समाज को सशक्त बनाने के लिए संयुक्त संगठन का गठन किया गया था. धीरे-धीरे संयुक्त संगठन में शामिल सदस्य संगठनों के कुछ अगुवा बैठक में लगातार शामिल नहीं होने लगे. इससे संयुक्त संगठन का कार्य बाधित होने लगा और किसी प्रकार का निर्णय लेने में दिक्कत होने लगी. अब कुछ संगठन के पदाधिकारी अपने स्तर से ही काम करने लगे हैं. संगठन अपनी-अपनी राह चलने लगे हैं. ऐसे में इस पद पर बने रहने का कोई औचित्य ही नहीं रहा. उन्होंने कहा कि संयुक्त संगठन का पुनर्गठन होने तक वे साधारण सदस्य के तौर पर काम करते रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि विश्व अादिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि पौधारोपण करेंगे. चूंकि आदिवासी प्रकृति पूजक है और प्रकृति के साथ इनका अटूट संबध है इसलिए आदिवासी दिवस के अवसर पर नीमडीह प्रखंड के नारगाटांड जाहेरथान में पौधारोपण किया जाएगा. मौके पर संयुक्त संगठन के सह प्रवक्ता ने भी अपना इस्तीफा देने की बात कही. इस अवसर पर सुधीर किस्कू और मानिक सिंह सरदार के अलावा जगदीश सरदार, पशुपति सिंह सरदार, बुद्धेश्वर टुडू, सुरेंद्र सिंह सरदार, विनय मुर्मू, गोपाल सिंह सरदार, अशोक लायक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव 11 को
Leave a Reply