Chandil (Dilip Kumar) : गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से दुष्कर्म करने व उसके साथ उसके पूरे परिवार के सदस्यों की हत्या के आरोपियों को जेल से रिहा किए जाने के खिलाफ चांडिल में नुक्कड़ सभा की गई. बुधवार को चांडिल चौक बाजार में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जेल में सजा काट रहे 11 कैदियों को रिहा करने का विरोध किया गया.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत दो घायल, एक की हालत गंभीर
नुक्कड़ सभा के बाद सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के झारखंड राज्य प्रभारी कॉमरेड सनका महतो ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान एक गर्भवती महिला बिलकिस बानो से बलात्कार और उसके बच्चों के साथ पूरे परिवार की सामूहिक हत्या के लिए दोषी ठहराए गए सभी ग्यारह उम्रकैदियों की रिहाई अत्यंत निंदनीय और चौंकाने वाली है. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें माल्यार्पण किया और मिठाई खिलाना है, मानो उन्होंने कोई बड़ा नेक काम किया हो.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : भाजपा पांच को प्रखंड कार्यालय का करेगा घेराव
उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक और ज्वलंत उदाहरण है कि भाजपा नेता किस तरह से उन क्रूर अपराधियों को प्रोत्साहित करते हैं, उनका बचाव करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं, जो सभी कानूनी, नीति-नैतिकता के तमाम मानदंडों का उल्लंघन कर बेरहमी से जघन्य अपराध करते हैं. कार्यक्रम में दुखनी मांझी, अनुराधा महतो, तूस्टो मछुआ, भुजंग मछुआ, युधिष्ठिर प्रमाणिक, कैलाश महतो, हराधन महतो, अनंत महतो आदि शामिल थे.