Search

चांडिल : हूल दिवस पर बाइक रैली निकाल कर समान नागरिक संहिता का किया तीव्र विरोध

Chandil (Dilip Kumar) : संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल ने हूल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहीद बिरसा मुंडा सेतु कामारगोड़ा, डोबो से शहीद सिदो-कान्हू चौक गौरांगकोचा, ईचागढ़ तक बाइक रैली निकाली. इस दौरान शहीद बिरसा मुंडा सेतु कामारगोड़ा, शहीद गंगानारायण सिंह चौक पुंडीसिली, शहीद सिदो-कान्हू चौक चांडिल गोलचक्कर, शहीद फूलो-झानो चौक, चौका, शहीद सिदो-कान्हू चौक गौरांगकोचा में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बाइक रैली निकाल कर संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन ने समान नागरिक संहिता कानून का पुरजोर विरोध किया. इसे भी पढ़ें : बालूमाथ">https://lagatar.in/balumath-bjps-public-relations-campaign/">बालूमाथ

: भाजपाइयों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

आदिवासियों के गले का फंदा है यूसीसी

[caption id="attachment_684616" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Chandil-Bike-Rally-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बाइक रैली में शामिल लोग.[/caption] बाइक रैली के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने के बाद गौरांगकोचा में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन का एक जनसभा हुई. मौके पर संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल के प्रवक्ता सुधीर किस्कू ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून आदिवासी समाज के लिए गले का फंदा है. यह कानून लागू होने से आदिवासी समाज की पहचान और अस्तित्व ही मीट जाएगी. आदिवासी समाज की मूल पहचान ही खत्म हो जाएगी. आदिवासी समाज की कास्टोमरी लॉ खत्म हो जाएगी. किस्कू ने कहा कि आदिवासी समाज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे. इसके विरोध में संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल गांव-गांव में जनजागरुकता अभियान चलाएगी. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-bjp-started-public-relations-campaign/">डुमरिया

: भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

खत्म हो जाएगा आरक्षण

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के मानिक सिंह सरदार ने कहा कि आदिवासी समाज अपने हक, अधिकार, पहचान व इतिहास को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसी भी कीमत पर हम अपना इतिहास, अधिकार, पहचान को मिटने नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि समान नागरिक संहिता कानून आदिवासी समाज के लिए एक काला कानून है. इस कानून से आदिवासी समाज के लिए बने विशेष कानून सीएनटी/एसपीटी एक्ट, पेसा एक्ट, पांचवीं अनुसूची और छठी अनुसूची खत्म हो जाएगी. आदिवासी समाज का आरक्षण खत्म हो जाएगा. इस काले कानून को किसी भी परिस्थिति में लागू नहीं होने दिया जाएगा. जनसभा में सभी वक्ताओं ने समान नागरिक संहिता कानून का कड़ा विरोध किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-uisl-and-jnac-got-the-drains-cleaned/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील यूआइएसएल व जेएनएसी ने कराई नालों की सफाई

उमड़े आम व खास

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल के बाइक रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रम में आदिवासी समाज के आम व खास लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. मौके पर पातकोम दिशाम के पारगाना रामेश्वर बेसरा, जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल माझी, श्यामल मार्डी, श्याम सिंह सरदार, सुखराम हेंब्रम, चारुचंद किस्कू, रविंदर सरदार, जगदीश सिंह सरदार, भद्रु सिंह सरदार, लक्षण सिंह, सुरेंदर सिंह, धनेश्वर मुर्मू, भादूडीह माझी बाबा बुद्धेश्वर मार्डी, डोमन बास्के, प्रकाश मार्डी, जगन्नाथ किस्कू, रवींद्रनाथ सिंह, मधुसूदन हेंब्रम समेत आदिवासी अगुवा गण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp