Search

Chandil : वी कलाकार आर्ट क्लासेज के छात्रों ने बनाई टुसू की पेंटिंग

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल स्थित वी कलाकार आर्ट क्लासेज के छात्रों ने झारखंडी सांस्कृतिक पर्व टुसू की अमूर्त पेंटिंग बनायाई. वी कलाकार कम्यूनिटी के संस्थापक सौरभ प्रामाणिक अपने निवास स्थान चैनपुर में आर्ट्स क्लास चलाते है. उन्होंने अपने आर्ट क्लास के छात्रों को मकर संक्रांति के अवसर पर मनाए जान वाले झारखंड की महत्वपूर्ण त्योहार टुसू को लेकर पेंटिंग बनाने का अवसर दिया.

यह उनकी सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करती है : सौरभ प्रामाणिक

इस अवसर पर सौरभ प्रामाणिक ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ती है. टुसू पर्व पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स न केवल कला के माध्यम से उत्सव की भावना को व्यक्त करती है बल्कि यह उनकी सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करती है. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-studio-operator-shot-dead-in-broad-daylight-in-market/">Chandil

: बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर स्टूडियो संचालक की हत्या
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp