Search

चांडिल : रैली निकाल विद्यार्थियों ने कहा- आन, बान और शान से, सरकार बनाओ मतदान से

Chandil (Dilip Kumar) : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जहां सरकार की ओर विभिन्न प्रकार के मुहिम चलाया जा रहा है. वहीं इस मुहिम में छात्र-छात्राएं भी पीछे नहीं है. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कपाली की ओर से सोमवार को जागरूकता रैली निकसली गई. रैली में विद्यालय के सभी विद्यार्थी और शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए. इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के संदेश के माध्यम से लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया. विद्यार्थी और शिक्षकों के द्वारा ग्रामीणों को मतदान के अधिकार और उसके महत्व की जानकारी दिया. पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को मतदान के साथ लोकतंत्र में अपने अधिकारों के बारे में संदेश दिए गए. इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों के पास पहुंचकर उन्हें मतदान करने का संकल्प भी दिलाया. इसे भी पढ़ें : NEET-UG">https://lagatar.in/neet-ug-exam-ranchi-police-caught-six-fake-candidates/">NEET-UG

EXAM : रांची पुलिस ने छह फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा

विद्यालय परिसर से शुरू हुआ रैली

रैली की शुरूआत विद्यालय परिसर से बैंड बाजा के साथ हुई. रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में संदेश लिखे तख्तियां लिए जोश के साथ शामिल हुए. विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सपना मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं और विद्यार्थी शामिल हुए. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर केंदडीह, कपाली, हांसाडुंगरी, डांगरडीह समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर पहुंचा. रैली के दौरान विद्यार्थी नारा भी लगा रहे थे. विद्यार्थियों ने आन, बान और शान से, सरकार बनाओ मतदान से, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान आदि नारा लगाकर लोगों को मतदान करने के प्रति प्रोत्साहित किया. इस दौरान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी लोगों से मतदान कर अच्छी सरकार चुनने और देश के विकास में भागीदार बनने की अपील किया. रैली के आयोजन में शिक्षिका रूबी तरन्नुम का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp