Search

चांडिल : सपादा में जंगली हाथियों का आतंक, स्कूल में मिड डे मील का चावल किया बर्बाद

Chandil : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में फिर जंगली हाथियों के झुंड का आतंक शुरू हो गया है. इससे किसान और ग्रामीण दहशत में हैं. सोमवार की तड़के सुबह चार बजे जंगली हाथियों ने कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपादा का दो खिड़की, एक दरवाजा तोड़, पांच बोरा मिड डे मील का चावल बर्बाद कर दिया. स्कूल के सहायक शिक्षक जयंत मंडल ने बताया कि सुबह जंगली हाथियों द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने किसी तरह से जंगली हाथियों को वहां से खदेड़ दिया. ग्रामीण गौरांग प्रामाणिक ने बताया कि स्कूल में खिड़की, दरवाजा क्षतिग्रस्त करने से पहले जंगली हाथी पूरे गांव में भ्रमण करते रहे. इस कारण ग्रामीणों में दहशत थी. उन्होंने जंगली हाथियों से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करने की वन विभाग से मांग की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHANDIL-SAPADA-HATHI-1-300x195.jpg"

alt="" width="300" height="195" /> इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp