Search

चांडिल : अफरोज अंसारी की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी बड़ा साजिद उर्फ खेशखेश को जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड से गिरफ्तार कर लिया है. बड़ा साजिद पर कपाली के डांगरडीह निवासी 21 वर्षीय अफरोज अंसारी की हत्या करने का आरोप है. विगत चार महीना पहले ईट-पत्थर से सर कूचकर अफरोज की हत्या कर दी गई थी. उक्त हत्याकांड में बड़ा साजिद को आरोपी बनाया गया है. उस पर मामला दर्ज होने के बाद से ही बह फरार चल रहा था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-audition-of-asma-the-real-star-season-3-will-be-held-on-august-28/">घाटशिला

: 28 अगस्त को होगा आसमा द रियल स्टार सीजन 3 का ऑडिशन

बड़ा साजिद का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है

बुधवार की रात को कपाली पुलिस ने बड़ा साजिद उर्फ खेशखेश को जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बड़ा साजिद उर्फ खेशखेश जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है. इस संबंध में कपाली ओपी पुलिस का कहना है कि बड़ा साजिद का अपराधिक इतिहास लंबा है. इससे पहले वह कई बार जेल जा चुका है. उक्त हत्याकांड में मोहम्मद फिरोज उर्फ जल्ला फिरोज को कपाली ओपी की पुलिस पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp