Chandil : ट्रेन से कूदकर भागा पोक्सो एक्ट का आरोपी, आंध्र प्रदेश से ले जाया जा रहा था असम

आरोपी के आंध्र प्रदेश से ले जाया जा रहा था असम Chandil (Dilip Kumar) : पोक्सो एक्ट का आरोपी कांड्रा और चांडिल स्टेशन के बीच ट्रेन से कूदकर भाग गया. जानकारी के अनुसार, असम पुलिस आरोपी को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर असम ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. सरायकेला-खरसावां की पुलिस के साथ मिलकर असम पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी है. वहीं जिला पुलिस ने फरार अभियुक्त की तस्वीर जारी की है और उसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर अपने निकटवर्ती थाना में सूचना देने की अपील की है. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की हथकड़ी समेत फरार हुआ है.
Leave a Comment