: मैट्रिक व इंटर में उतीर्ण पान-तांती समाज के छात्रों का गोलमुरी में हुआ सम्मान
चांडिल : पुनर्वास कार्यालय के समक्ष आंदोलनरत विस्थापितों ने किया उग्र प्रदर्शन

Chandil (Dilip Kumar) : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले पुनर्वास कार्यालय के समक्ष 16 जून से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में मंच द्वारा सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के चांडिल पुनर्वास कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के 11वें दिन विस्थापितों ने पुनर्वास कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में विस्थापित शामिल हुए. पुनर्वास कार्यालय में विस्थापितों का आक्रोशित भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया. भीड़ द्वारा पुनर्वास कार्यालय के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया. विस्थापित करीब चार घंटे तक कार्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान विस्थापितों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस अवसर विस्थापित बार-बार पुनर्वास पदाधिकारी से वार्ता करने की मांग कर रहे थे, लेकिन चार घंटे तक कोई भी पदाधिकारी अपने कक्ष से बाहर नहीं निकले. शाम करीब चार बजे विस्थापितों ने कार्यालय के गेट का ताला खोल दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-of-pan-tanti-community-who-passed-matriculation-and-inter-were-honored-in-golmuri/">जमशेदपुर
: मैट्रिक व इंटर में उतीर्ण पान-तांती समाज के छात्रों का गोलमुरी में हुआ सम्मान
: मैट्रिक व इंटर में उतीर्ण पान-तांती समाज के छात्रों का गोलमुरी में हुआ सम्मान
Leave a Comment