alt="" width="1062" height="551" /> एलबम की शूटिंग करते कलाकार.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-there-will-be-a-holiday-on-the-third-saturday-of-the-month-in-the-government-schools-of-jharkhand/">जमशेदपुर:
झारखंड के सरकारी स्कूलों में महीने के तीसरे शनिवार को रहेगी छुट्टी
करम पर्व के हर रस्म का किया गया फिल्मांकन
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न स्थानों में इन दिनों करम गीतों के एलबम के लिए शूटिंग चल रही है. ईचागढ़ प्रखंड के दुलमीडीह गांव में झारखंडी सांस्कृतिक पर करम गीतों के एलबम की शूटिंग हुई. इस दौरान करम पर्व के दौरान निभाई जाने वाली हर रस्म का फिल्मांकन किया गया. करम पूजा के लिए कुंवारी बालाओं द्वारा बालू उठाकर अखाड़े तक लाया गया. वहीं करम डाली लाने का रिवाज, करमा नृत्य आदि को बखुबी दिखाते हुए एलबम की शूटिंग की गई. शूटिंग के दौरान करम पूजा के सारे रीति-रिवाज निभाई गई. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tributes-paid-to-baba-tilkamanjhi-and-lord-birsa-munda-on-world-tribal-day/">आदित्यपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर बाबा तिलकामांझी व भगवान बिरसा मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के कलाकार कर रहे अभिनय
[caption id="attachment_384111" align="alignnone" width="1078"]alt="" width="1078" height="557" /> एलबम की शूटिंग करते कलाकार.[/caption] करम पर्व पर आधारित एलबम के गीत विजय कुमार महतो द्वारा लिखी गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल के झालदा स्थित लक्खीमनी झूमर पार्टी के कलाकार एलबम में अभिनय कर रहे हैं. अल्बम की शूटिंग सोनाली फिल्म धनबाद द्वारा किया जा रहा है. एलबम के गीतकार व संगीतकार विजय कुमार महतो ने बताया कि झारखंडी कला-संस्कृति विलुप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि समाज की नई पीढ़ी को अपनी परंपरा और संस्कृति से परिचित कराने के लिए एलबम को विभिन्न प्रसार माध्यमों से प्रसारित किया जाएगा. नई पीढ़ी को अपनी परंपरा व संस्कृति को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment